बैंकॉक । थाईलैंड में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ गई है शनिवार को कोविड-19 के 6,200 से अधिक नए मामले आए। देश में स्वास्थ्य सुविधाओं और कोरोना वायरस रोधी टीकों की कमी के बीच लगातार तीसरे दिन संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण से 41 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतक संख्या 2,181 हो गई है। थाईलैंड में अब तक सामने आए 2,71,000 से अधिक मामलों के 90 प्रतिशत मामले और मृतक संख्या के 95 प्रतिशत मामले अप्रैल की शुरुआत में महामारी के जोर पकड़ने के बाद दर्ज किए गए हैं। जून में 992 लोगों की मौत हुई, जो 2020 में थाईलैंड में हुई मौत की कुल संख्या से 15 गुना अधिक है।पिछले कुछ सप्ताह में उन मरीजों की संख्या बढ़ी है, जिन्हें अस्पतालों में आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) और वेंटिलेंटर बिस्तर की आवश्यकता है। सरकार के कोविड-19 स्थिति प्रशासन केंद्र ने बताया कि नए मामलों में से 39 प्रतिशत बैंकॉक से आए हैं, 25 प्रतिशत मामले पास के प्रांतों से हैं और 36 प्रतिशत अन्य 71 प्रांतों से आए हैं। केंद्र के उपप्रवक्ता अपिसमाई श्रीरंगसन ने कहा कि बैंकॉक के अधिकारियों को अपने स्थानीय समुदायों में संक्रमित लोगों को पृथक-वास में रखने और गंभीर मामलों के इलाज के लिए अस्पतालों में बिस्तर बढ़ाने को लेकर तत्काल कदम उठाने चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञों ने जानकारी साझा करते हुए हालिया परिस्थिति को लेकर चिंता जताई थी। महामारी विज्ञानी कामनुआन उंगचूसाक ने आशंका जताई कि अधिक संक्रामक माने जाने वाले वायरस के डेल्टा स्वरूप के मामले सामने आने से जुलाई में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,400 तक पहुंच सकता है।