मुविवि की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह इंटरनेशनल अवॉर्ड फॉर वूमेन आइकॉन- 2023 से सम्मानित

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह को गुरुवार को स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ में इंटरनेशनल अवार्ड फॉर वुमन आइकॉन- 2023 से सम्मानित किया गया। प्रोफेसर सिंह को यह सम्मान आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चियन केन्द्र, स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ एवं काउन्सिल फॉर एजुकेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एंड मनेजमेंट ( सी ई ए एम) भारत के संयुक्त तत्वावधान में फ्यूचरिस्टिक ट्रेंड्स टू एजुकेशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन ग्लोबल सिनेरियो विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस के उद्घाटन अवसर पर गुरुवार को प्रदान किया गया। विदित है कि प्रोफेसर सिंह शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं के शैक्षणिक उत्थान के लिए कई वर्षों से कार्य कर रही हैं। विगत दो वर्षों से उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के कुलपति पद पर कार्य करते हुए प्रोफेसर सिंह ने मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। नवाचारी व्यवहार तथा शोध एवं विकास के क्षेत्र में प्रोफेसर सिंह ने मुक्त विश्वविद्यालय को देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों की पंक्ति में खड़ा करने में सफलता हासिल की है। प्रोफेसर सिंह के प्रयासों से ही मुक्त विश्वविद्यालय में रेगुलर मोड में शोध कार्य प्रारंभ हो सका। मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सिंह को मिले इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्रों ने हर्ष व्यक्त किया है।