पुलिस के आने पर भागे खनन कर्ता

पडीडीयू नगर। नियमताबाद ब्लाक के गंगा तट पर स्थित सहजौर गांव के निवासी इन दिनों अवैध खनन को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं। रात में खनन कर्ता जेसीबी और ट्रैक्टरों के साथ पहुंच रहे हैं और बेतहाशा मिट्टी खनन कर रहे हैं जिससे खनन क्षेत्र के आसपास बने मकानों पर खतरा उत्पन्न हो रहा है।बीती रात खनन कर रहे लोगों को जब रोका गया तब वह लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो गए। ग्रामीणों ने इस पर पुलिस को फोन कर दिया ।फैंटम दस्ता के पहुंचते ही अवैध खननकर्ता भाग गए। ग्रामीणों ने बताया कि दबंग किस्म के व्यक्ति‌ आसपास के खेतों से जबरदस्त ढंग से मिट्टी का दोहन कर रहे हैं। एक ही खेत से कई कई बार मिट्टी निकाली जा रही है जिससे आसपास के मकानों की नींव कमजोर हो रही है। बताया कि खेत में अत्यधिक गड्ढा हो जाने पर बरसात के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिसमें डूबने से पशुओं को और बच्चों के मौत का खतरा उत्पन्न हो जाता है। ग्रामीणों ने अवैध खनन कर्ताओं को खनन करने से रोकने के लिए जिलाधिकारी से मिल कर शिकायत करने  का मन बनाया है।