कांग्रेस नेता समेत कई नेता बीजेपी में शामिलरूउप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दिलाई सदस्यता

लखनऊ ।कांग्रेस महानगर के अध्यक्ष दिलजीत सिंह समेत दो दर्जन से ज्यादा कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। लखनऊ नगर निगम चुनाव करीब 5 प्रमुख पदाधिकारियों ने कांग्रेस के संस्था से त्यागपत्र देते हुए बीजेपी में शामिल हुए हैं। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भाजपा मुख्यालय में सभी कांग्रेस नेताओं को सदस्यता दिलाई।बृजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी के सबका साथ सबका विकास और साथ लेकर चलने वाले काम से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम का परिणाम है कि दूसरे दलों के नेता बीजेपी में शामिल होने आ रहे है ।भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर गुरूवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के समक्ष शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी-लखनऊ दक्षिण दिलप्रीत सिंह, समाजवादी पार्टी की जिला पंचायत सदस्य पलक रावत तथा समाजवादी पार्टी के लखनऊ नगर निगम से निवर्तमान पार्षद तारा चन्द्र रावत ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पार्टी का पटका पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर कांग्रेस व सपा के नेताओं को उनके समर्थकों सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भाजपा परिवार में सपा व कांग्रेस के नेताओं को शामिल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सबका-साथ, सबका-विकास तथा सबका-विश्वास लेकर भाजपा काम कर रही है।बृजेश पाठक ने भाजपा परिवार में सम्मिलित सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि हमसभी मिलकर अंत्योदय की विचारधारा के साथ काम करेंगे और उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाएगें। उन्होंने कहा कि आप सभी स्थानीय स्तर पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के चुनाव में सहयोग करके नगर निगम तथा प्रत्येक वार्ड में कमल खिलाइये।