वाटर कूलर पाकर खिले बच्चों के चेहरे

रिसिया, बहराइच। विकास क्षेत्र रिसिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय केवलपुर में अध्ययनरत 458 बच्चों को स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल सुविधा सुलभ कराने के लिए स्थानीय कोटेदार शकील खां द्वारा विद्यालय को वाटर कूलर एवं वाटर फिल्टर भेट किया। जिसका उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार ने किया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने बताया कि कोटेदार शकील खां के इस पुनीत कार्य से विद्यालय के समस्त स्टाफ व बच्चे काफी उत्साहित हैं। खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार ने कहा कि हमारे धर्म ग्रंथों में पानी पिलाना सबसे पुनीत कार्य माना गया है। उन्होंने कहा कि शकील खां बधाई के पात्र हैं। उनके इस कार्य से विद्यालय के सैकड़ों बच्चे लाभान्वित होंगे। इससे पहले भी ग्राम प्रधान श्रीमती मरियम ने विद्यालय को सीसीटीवी कैमरा प्रदान किया था। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जाकिर खां, शिक्षिका सोनाली, सुमन राजपूत, शिक्षामित्र धर्मेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार सहित भारी संख्या में बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।