सिद्धार्थनगर।एसएसबी व सिविल पुलिस ने बार्डर पर गश्त के दौरान तस्करी कर नेपाल ले जाए जा रहे 50 बोरी गेहूं को बरामद कर लिया है। तस्कर उसे पिकअप पर लोड कर ले जा रहे थे। बरामद गेहूं, पिकअप व आरोपी को कार्रवाई के लिए ककरहवा कस्टम के हवाले कर दिया गया है। मोहाना थाना क्षेत्र के ककरहवा बार्डर के पास चिरीपुर-निरंजनपुर गांव के बीच एसएसबी एवं सिविल पुलिस के जवान गश्त पर थे। इस बीच तेज रफ्तार से आ रही एक पिकप को रोक लिया। तलाशी लेने पर उसपर से 50 बोरी गेंहू बरामद हुआ। अगर जवान गश्त र होते तो गैरपरंपरागत मार्ग से तस्कर गेहूं लेकर नेपाली सीमा में प्रवेश कर जाते। जिले के उत्तर में नेपाल सीमा है जो खुली है। तस्कर गैरपरंपरागत मार्गों से होकर खुली सीमा का लाभ उठाते हुए तस्करी करते रहते हैं। बताया जा रहा है कि तस्कर को जवानों का लोकेशन गलत मिलने की वजह से पकड़ हो गई वरना वह गेहूं लदी पिकअप लेकर नेपाल सीमा में प्रवेश कर जाते। बरामदगी करने वालों में बार्डर सीमा चौकी ककरहवा एसएसबी 43 वाहिनी कंपनी निरीक्षक विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक माधव गुप्ता, दिलीप यादव, शिवानंद यादव, सुमित वर्मा, सुरेन्द्र सिंह एवं चौकी प्रभारी ककरहवा तरुण कुमार शुक्ल, संतोष पांडेय, समर बहादुर यादव शामिल रहे। एसएसबी 43 वाहिनी कंपनी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि बरामद 50 बोरी गेहंू, तस्कर व पिकअप को ककरहवा कस्टम को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post