जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने गुरुवार को परिषदीय विद्यालयों का आकस्मिक किया। निरीक्षण के दौरान वे शिक्षक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने बच्चों से खूब सवाल-जबाब किया। डीएम द्वारा ब्लैकबोर्ड पर दिए गए गणित के सवालों को बच्चों ने पलक झपकते ही हल कर दिया। डिस्कवरी लैब में रखे गए संयंत्रों के बारे में सवाल पूछा तो बच्चों ने बेबाकी से जबाब दिया। छुट्टी होने में दस मिनट शेष था तभी वे प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर पहुंचे वहां भी सभी शिक्षक उपस्थित थे। कक्षाए संचालित थी। स्कूल में बने डिस्कवरी लैब में रखे संयंत्र दिन-रात के विषय में छात्रा स्मिता वर्मा से पवन चक्की के विषय में गरिमा से, मानव फेफड़े के बारे में वैष्णवी सिंह से सवाल पूछा। पांचवी कक्षा में छात्रा मानवी सिंह व छात्र दिव्यांशु से गणितीय अंको को बोलकर ब्लैकबोर्ड पर लिखवाया। काजल व मानवी प्रजापति से अंग्रेजी के शब्द बोलकर उसका स्पेलिग पूछा। सही जबाब पर बच्चों को शाबासी देकर उनका हौसला बढ़ाया।प्रधानाध्यापक अमित सिंह को लैब में विभागीय सहयोग से एनसाइक्लोपीडिया रखवाने व एक टच स्क्रीन कम्प्यूटर लगवाने का सलाह दी। कहा कि जब बच्चे स्वयं से सीखेंगे तो वे कभी उसे भूल नही सकेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि सभी न्याय पंचायतों में बड़ी ग्राम सभा के चयन की प्रक्रिया गतिमान जल्द ही जिला पंचायत राज अधिकारी से समन्वय स्थापित करके डिस्कवरी लैब की स्थापना और आप द्वारा दिये सुझावों का अनुपालन सुनिश्चित कर लिया जाएगा। उनके साथ जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन योजना अरुण कुमार मौर्य व विंध्यवासिनी उपाध्याय भी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post