सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आया नहीं और चंदा पब्लिक स्कूल की सीट हो गई फुल

मऊ। हाई स्कूल सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट अभी आया नहीं और जनता पब्लिक नहीं 11 में प्रवेश सीट फुल होने के कारण बंद हो गया । सराय लखंसी थाना क्षेत्र के मंगलझौर निवासी सेवानिवृत्त  जवान छोटेलाल फौजी अररिया जिला विद्यालय निरीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 3 अप्रैल को जब विद्यालय पहुंचा अपनी बच्ची गरिमा लक्ष्मी का 11में प्रवेश लेने के लिए पहुंची तो स्कूल प्रिंसिपल केसी पीटर द्वारा बताया गया 11 में बायोलॉजी ग्रुप  में सीट फुल हो गई है। जब इस संबंध में गरिमा लक्ष्मी द्वारा पुछा गया कि  अभी सीबीएसई का क्लास 10वीं हाई स्कूल का परिणाम घोषित नहीं किया गया है तो फिर शीट कैसे फुल   हो गई। इसका कोई उत्तर नहीं दिया गया कहा गया कि अन्य ग्रुप में प्रवेश लेना हो तो ले सकती है ।ज्ञात हो की गरिमा लक्ष्मी कक्षा 6 से ही जनता पब्लिक स्कूल की छात्रा रही है ऐसे में स्कूल प्रचार का जवाब उसे गले नहीं उतरा। उसने अपने आप बीती अपने पिता को सुनाई पहले पिता ने स्कूल जाकर जानकारी ली और प्रवेश दिलाने का प्रयास किया लेकिन इस द्वारा प्रवेश नहीं देने पर आज जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां अपने पद की गरिमा सिक्कों को 11 में बायोलॉजी ग्रुप से प्रवेश दिलाने की गुहार लगाई। जसपुर जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा छोटेलाल फौजी को आश्वस्त किया गया कि सीबीएससी बोर्ड का परिणाम घोषित होने दीजिए बच्ची के उत्पन्न होने पर जनता पब्लिक स्कूल में अवश्य प्रवेश दिलाएंगे।