वरुण ने प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड पत्नी और नवजात बच्चे को समर्पित किया

बेंगलुरु । आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मुकाबले में अपनी टीम केकेआर को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आईपीएल शुरु होने के बाद से ही अपने परिवार से दूर हैं। यहां तक कि वह अपने नवजात बच्चे को भी नहीं देख पाये हैं। वरुण ने कहा कि वह अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड नवजात बच्चे और पत्नी को समर्पित करना चाहते हैं। साथ ही कहा कि वह बच्चे को आईपीएल समाप्त होने के बाद ही देखेंगे। वरुण ने साल 2020 में अपनी गर्लफ्रेंड नेहा खेडेकर के साथ शादी की थी। 17 साल की उम्र में क्रिकेट छोड़कर वरुण ने पढ़ाई पर ध्यान दिया था और वह आर्किटेक्ट भी बने पर मन नहीं लगने पर फिर क्रिकेट खेलने लगे। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपनी रहस्यमयी स्पिन से उन्होंने सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद उन्हें पंजाब किंग्स ने मोटी रकम देकर खरीद लिया था।