प्रयागराज।कांग्रेस द्वारा वामपंथियों के हांथ में इतिहास गिरवी रख देने के चलते, हमें भारतीय होने पर कभी गर्व करना नहीं सिखाया, बल्कि बताया की हम हमेशा विदेशी ताकतों से परास्त होते रहे हैं। आज मोदी जी देश को सच्चा इतिहास बताने के साथ हमारी धरोहरों को पुनर्स्थापित भी कर रहे हैं यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शिव वाटिका में मंगलवार को प्रबुद्ध जन सम्मेलन में महापौर प्रत्याशी गणेश केसरवानी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कायस्थ समाज में हमेशा चेतना रही है कायस्थ राष्ट्रवाद के साथ सदैव खड़ा रहा है कभी भी किसी को गलतफहमी नहीं रहा है।कायस्थ समाज भारतीय जनता पार्टी को बहुत प्यार करते हैं और हमेशा कमल के फूल के साथ खड़े रहे हैं। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि 2025 का महाकुंभ मेला 2019 कुंभ मेला से बहुत बेहतर होगा। यह तभी संभव हो रहा है जब मोदी और योगी के हाथों में कमान है प्रयागराज में अपना महापौर होगा तो 2025 का महाकुंभ दिव्यता और भव्यता बढ़ जाएगी। प्रयागराज की संस्कृति एवं आध्यात्मिकता की जो पहचान है हम नए इतिहास की ओर बढ़ रहे हैं चुनाव आएंगे और चले जाएंगे समाज सदैव आगे रहेगा सड़क व गलियां बनती रहेंगी जो हमारी संस्कृति की पहचान है वह हमें मिल रहा है। मोदी योगी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर,रामलला का मंदिर जो दिया है निश्चित तौर से हिंदुत्व के लिए बहुत बड़ी सौगात है, और अब मथुरा में बरसाना की होली भी चलेगी। कांग्रेस द्वारा वामपंथियों के हाथ में इतिहास गिरवी रख देने के चलते, हमें भारतीय होने पर कभी गर्व करना नहीं सिखाया, बल्कि बताया की हम हमेशा विदेशी ताकतों से परास्त होते रहे हैं।महमूद गजनबी को राजा सुहेलदेव पासी ने पराजित किया था।जो इतिहास के पन्ने में नहीं दर्ज हुआ। आज मोदी जी देश को सच्चा इतिहास बताने के साथ हमारी धरोहरों को पुनर्स्थापित भी कर रहे हैं। कौन बदलेगा मोदी योगी जब से आए हैं तो हमारी धरोहर की पहचान पुनःस्थापित हो रही है।लोग कहते है भाजपा से बुद्धिजीवी नाराज हैं तो समाजवादी पार्टी में माफिया कौन संरक्षण दे रहा था। किसने सिद्धांतों साथ समझौता किया था। हम राष्ट्रवादी हैं राष्ट्रवादी रहेंगे और सदैव भारत के सिरमौर पर ले जाने के लिए अलख जगाते रहेंगे।महानगर अध्यक्ष व महापौर प्रत्याशी गणेश केसरवानी ने कहा प्रयागराज की अस्मिता और पहचान को सदैव आगे बढ़ाने में अपना योगदान देता रहूंगा।कायस्थ समाज ने सदैव राष्ट्रवाद और भारतीय संस्कृति के लिए जीता रहा है।इस मौके पर एमएलसी डॉ के पी श्रीवास्तव, चौधरी राधवेंद्र नाथ सिंह, डॉ सुशील सिन्हा, श्रीकुमार नारायण आदि ने भी संबोधित किया तथा रजनीकांत श्रीवास्तव,पवन श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव,अखिलेश श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव चकिया,संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post