गायत्री परिवार का उद्देश्य मानव में देवत्व का उदय करना है-रामजी

सोनभद्र। गायत्री परिवार ट्रस्ट की बैठक बुधवार को उप जोन समन्वयक राम जी पांडे के मुख्य अतिथ्य व जिला समन्वयक राजकुमार तरुण की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय रॉबट्र्सगंज स्थित गायत्री मंदिर पर आयोजित की गई। जिसमें गायत्री परिवार में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और प्रचार प्रसार को लेकर चर्चा हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप जोन समन्वयक राम जी पांडे ने कहां कि गायत्री परिवार का उद्देश्य मानव में देवत्व का उदय करना है। गायत्री मंत्र सद्बुद्धि दाता व सिद्ध साधना कर किसी वर्ग विशेष व जाति विशेष को ध्यान में ना रखकर संपूर्ण मानव जाति और पृथ्वी के उद्धार के लिए समर्पित है। उन्होंने वहां उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगे कहा कि प्रज्ञा मंडलों के गठन का प्रयास करें और अधिक से अधिक लोगों को गायत्री परिवार से जोड़े। उन्होंने आगे जिले में 1.25 लाख सामूहिक गायत्री जप करने का प्रण दिलाया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं गायत्री परिवार के जिला समन्वयक राजकुमार तरूण ने कहा कि गायत्री परिवार युवा जागरण, नारी जागरण, धार्मिक कुरीति उन्मूलन, बाल शिक्षा, नारी शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, कुरीति उन्मूलन व नशा मुक्ति जैसे कार्य कर समाज को सही दिशा देने के कार्य करने वाला परिवार है। इस दौरान कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं गायत्री परिवार के सदस्य दीपक कुमार केसरवानी ने गायत्री परिवार के प्रचार-प्रसार पर अधिक जोर देते हुए कहा कि गायत्री परिवार केवल एक धार्मिक संगठन नहीं बल्कि समाज व राष्ट्र के हर वर्ग के मानव को धरती के हर जीव को ध्यान में रखकर युग निर्माण की योजना बनाई गई है।इस अवसर पर मुख्य रूप से अरविन्द कुमार सिंह, शिवशंकर कुशवाहा, बालमुकुंद शुक्ला, राधारमण चैबे, रामदास कुशवाहा, पन्ना लाल, सीताराम प्रजापति, वंशनारायण मौर्य, रामदेव चैहान, राजेन्द्र प्रसाद गोंड, रामचंद्र पटेल, राममलिक, जनार्दन गुप्ता, रामदुलारे विश्वकर्मा, रामनाथ प्रजापति, शशिकला श्रीवास्तव, सरिता जायसवाल, शकुन्तला, ऊषा देवी, सुमन गुप्ता, गोविन्द जी, शिवकुमार, प्रदीपकुमार गुप्ता, रानी गुप्ता, अमरेश पाण्डेय, प्रदीप जायसवाल, प्रेमचन्द्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।