सिद्धार्थनगर।आगामी लोकसभा चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। जनता बदलाव देखना चाहती है। लोग महंगाई, बेरोजगारी से परेशान हैं। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के झूठे वादों से तंग आ चुके हैं। कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह मतदाताओं से मिलें और भाजपा की गलत नतियों से अवगत कराएं।ये बातें पूर्व विस अध्यक्ष व इटवा से विधायक माता प्रसाद पांडेय ने बुधवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सेक्टर, बूथ स्तर की समीक्षा बैठक में कही। कहा कि दिल्ली की सरकार सभी मोर्चों पर विफल है। देश की जनता परिवर्तन चाहती है। आज देश का नौजवान और किसान बदहाल हो चुका है। देश की जनता को झूठ बोल कर छलने का काम किया जा रहा है। कहा कि देश की जनता का इस सरकार से विश्वास उठ चुका है। आज सिर्फ देश ही नहीं बल्कि समाज में लोगों का आपसी भाईचारा भी खतरे मैं है। प्रदेश की जनता आशा भरी निगाहों से समाजवादी पार्टी की ओर देख रही है। निष्ठावान व समाजवादी विचारधारा के लोगों को जोड़कर सेक्टर व बूथ कमेटियों का गठन एक माह के अंदर कर ले। लोकसभा प्रभारी ओंकार नाथ पटेल ने कहा कि देश बहुत ही विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है ऐसे में हम समाजवादियों की जिम्मेदारी है कि हम प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत कर लोकसभा चुनाव 2024 के परिवेश में समय से अपना काम कर लें। जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि संगठन ही दल को चुनाव जिताता है। ऐसे में संगठन को जितना मजबूत बनाएंगे लोकसभा चुनाव में उतना ही फायदा मिलेगा। इस दौरान विधायक सैय्यदा खातून, पूर्व विधायक विजय पासवान, पूर्व विधायक अनिल सिंह, मोनू दुबे, अजय चौधरी, नागेंद्र नाथ चतुर्वेदी, बेचई यादव, चमन आरा रायनी, वीरेंद्र तिवारी, विभा शुक्ला, जोखन चौधरी, हरिनारायण यादव, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, सुरेश यादव आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post