स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत निकाली गई रैली

बाँदा।स्कूल चलो अभियान के तहत जनपद बाँदा के विकासखण्ड – बबेरू के प्राoविo मुरवल में आर0पी0 सिंह, आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा, श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल जिलाधिकारी,वेदप्रकाश मौर्य मुख्य विकास अधिकारी एवं सुश्री प्रिन्सी मौर्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन प्रातः 8 बजे किया गया।रैली में प्राथमिक विद्यालय मुरवल-1, प्राथमिक विद्यालय मुरवल – 2, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुरवल, प्राथमिक विद्यालय गौतमपुरवा, प्राथमिक विद्यालय उत्तर थोक,प्राथमिक विद्यालय रमपुरवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमपुरवा एवं जय भारत इण्टर कालेज मुरवल के लगभग 500 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। रैली में बच्चों द्वारा बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया गया। इसमें स्काउट गाइड बच्चों द्वारा बैण्ड बाजे के साथ उद्घोष किया गया। बच्चों ने नारा लगाते हुये ग्रामवासियों को आवाहन किया कि ‘बांदा जनपद की यही पुकार, शत-प्रतिशत नामांकन अबकी बार’, ‘आधी रोटी खायेंगे, स्कूल पढ़ने जायेंगे’ ‘बच्चे मांगे प्यार दो, शिक्षा का अधिकार दो’ आदि नारे लगाये। रैली का नेतृत्व आयुक्त श्री आर0पी0 सिंह द्वारा किया गया तथा आयुक्त महोदय द्वारा बच्चों के साथ डोर-टू-डोर संपर्क भी किया गया। संपर्क के दौरान मण्डलायुक्त महोदय ने ग्रामवासियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें प्रेरित करते हुये कहा कि आप सभी लोग अपने बच्चों को विद्यालय में अवश्य नामांकित कराये, क्योंकि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिससे हर तरह की समस्या का समाधान मिल सकता है। रैली के दौरान आयुक्त महोदय द्वारा ग्राम मुरवल के एक अभिभावक श्री कल्लू एवं उसकी बच्ची रोशनी को भी विद्यालय जाने हेतु प्रेरित किया गया तथा ग्राम प्रधान एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पूरे ग्रामसभा में स्कूल न जाने वाले एवं ड्राप आउट बच्चों का सर्वे इसी माह करा लिया जाये तथा इसका फालोअप भी किया जाये।कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी  श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा भी रैली के भ्रमण के दौरान ग्राम प्रधान एवं स्कूल न जाने वाले बच्चों से बातचीत करते हुये कहा कि आप सभी अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजे। विद्यालयों में आपके बच्चों को सभी तरह की सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है। इस दौरान रैली में मुख्य विकास अधिकारी श्री देवप्रकाश मौर्य एवं विभिन्न विभागों के अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी अभिभावकों से संपर्क किया गया। ग्राम पंचायत में स्थित विभिन्न विद्यालयों के सभी शिक्षकों एवं अन्य सभी अधिकारियों द्वारा अभिभावकों को बच्चों के विद्यालय में प्रवेश कराने हेतु जागरूक किया गया।अभिभावकों से अपील की गयी,कि बच्चें जब शिक्षित होंगे तभी देश एवं राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे। रैली के बाद विद्यालय प्रांगण में आयुक्त महोदय, जिलाधिकारी महोदया, मुख्य विकास अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय के प्रवेशित बच्चों को पाठ्य पुस्तक वितरण करते हुये उनको टॉफी भी वितरित की गयी । आयुक्त महोदय द्वारा सभी अभिभावकों से अपील की गयी कि अभिभावकों का प्रथम कर्तव्य है,कि बच्चों को सिर्फ पढ़ाई के लिए बचपन से ही प्रेरित किया जाये। बच्चे जब शिक्षित होंगे तभी वह उनका नाम रोशन कर पायेंगे। जिलाधिकारी ने सभी अभिभावकों से कहा कि बच्चों को विद्यालय में सभी सुविधायें मुहैया कराई जा रही है तो अभिभावकों का कर्तव्य बनता है,कि वह बच्चों को विद्यालय जरूर भेजे। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, ड्रेस- जूता मोजा, मिड-डे-मिल आदि समस्त सुविधाओं का लाभ विद्यालय में ही दिया जा रहा है, इसलिये बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजे,जिससे कोई भी बच्चा विद्यालय जाने से वंचित न रहने पाए।मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी महोदया द्वारा 10 भूसादान वीरों को माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम के अन्त में खण्ड शिक्षा अधिकारी बबेरू द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में मण्डलायुक्त आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी,उपजिलाधिकारी बबेरू, खण्ड विकास अधिकारी बबेरू,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रिन्सी मौर्या आदि उपस्थित रहे।