सिंगापुर ने नहीं मानी यूएन की अपील, भारतीय मूल के एक शख्स को फांसी दी

सिंगापुर। सिंगापुर में बुधवार को भारतीय मूल के एक शख्स को गांजे की तस्करी के जुर्म में फांसी दे दी गई है। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने फांसी पर पुनर्विचार की अपील की थी, लेकिन सिंगापुर ने अपील को खारिज करते हुए भारतीय मूल के 46 वर्षीय तंगाराजू सुप्पैया को मौत की सजा दे दी। तंगाराजू पर 1 किलो से अधिक गांजे की तस्करी का आरोप लगाया गया था। तंगाराजू को चांगी जेल परिसर में मृत्युदंड दिया गया। सिंगापुर के गृह मामलों के मंत्रालय ने जवाब दिया कि तंगाराजू का अपराध जितना बताया गया उससे अधिक साबित हुआ है। उसके पास दो फोन नंबर थे, जिसका इस्तेमाल वह ड्रग डिलीवरी के दौरान करता था। साल 2018 में तंगाराजू को गांजे की तस्करी के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी। परिवार ने मुकदमे पर जोर देकर क्षमादान की गुहार लगाई थी। तंगाराजू की फांसी पर संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि मृत्युदंड विश्व स्तर पर एक प्रभावी निवारक साबित नहीं हुआ है। यह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का उल्लंघन है, क्योंकि मृत्युदंड की अनुमति तभी होती है जब अपराधी बेहद गंभीर आरोपों से बंधा हो। जेनेवा स्थित ग्लोबल कमीशन ऑन ड्रग पॉलिसी के सदस्य रिचर्ड ब्रैनसन ने लिखा कि गिरफ्तारी के समय तंगाराजू के पास ड्रग्स नहीं थी। मुझे लगता है कि सिंगापुर एक निर्दोष व्यक्ति को मौत के घाट उतारने वाला है।