बेंगलुरू। टीम इंडिया के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। ऋषभ कार हादसे से उबरकर अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब के लिए पहुंचे हैं। यहां एनसीए में उनके रिहैब की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। ऋषभ ने स्वयं इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये अपने प्रशंसकों को दी है। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के माध्यम से ऋषभ ने एक स्टोरी साझा की है। इसमें वो अपने पैर के प्लास्टर को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने साथ में लिखा ‘टॉप मैन एनसीए’। ऋषभ हाल में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स का हौंसला बढ़ाने स्टेडियम में भी नजर आये थे। ऋषभ की टीम में वापसी कब होगी यह अभी तय नहीं है। वहीं माना जा रहा है कि आगामी एशिया कप और भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप में वह नहीं खेल पायेंगे। वह दिसंबर के अंत में एक कार हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गये थे। इसके बाद मुम्बई में उनकी तीन सर्जरी भी हुईं। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी कमी महसूस हुई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनकी जगह शामिल युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post