नगर में जाम सहित जटिल समस्या बनने लगे मुद्दा 

मुगलसराय। निकाय  चुनाव में  जाम की समस्या को लेकर धीरे धीरे चेयरमैन पद के प्रत्याशी मुद्दा बनाने लगे हैं जिसमे आज तक नगर पालिका परिषद द्वारा एक मास्टर प्लान बनाकर नागरिकों को जाम की समस्या से निजात दिलाने में असफलता सहित अन्य मौजूदा समस्या गिना रहे हैं उनका कहना है की  केंद्र से लेकर स्थानीय पालिका में एक ही पार्टी की सत्ता पिछले एक दशक से काबिज होते चली आ रही है । इन सब के बावजूद क्या कारण है कि मूलभूत समस्याओं से लोगों को राहत नहीं मिल पा रहा है । उनका  कहना है कि करोड़ों रुपए के विकास कार्य कागज़ और सुर्खियों मे अधिक हैं धरातल पर कम दिखता है । हालांकी सत्ता पक्ष से जुड़े प्रत्याशी द्वारा काफी कुछ करने का वायदा किया जा रहा है।लोगों का कहना है कि नगरपालिका परिषद की जिम्मेदारी काफी जटिल है। ऐसे में शिक्षित सक्षम लोगों को मौका मिलना चाहिए। यदी इसका आंकलन किया जाए तो इसमें बसपा प्रत्याशी सबसे आगे हैं । रही बात अन्य प्रत्याशियों की तो कोई सभासद रहा है तो कोई मात्र भाग्य आजमाने आया है । लोगों का कहना है कि नगरपालिका परिषद में अनेकों मूलभूत समस्याएं व्याप्त हैं जिसका निराकरण होना आवश्यक है जिसके लिए शिक्षित व्यक्ति का होना जरूरी है। लोगों को स्थानीय मुद्दे पर ही केन्द्रित होकर मतदान करने की आवश्यकता है l जो मूलभुत समस्याओं को हल कर सके।