प्रयागराज।महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार ने प्रमुख मुख्य इंजीनियर शिरीष केसरवानी , प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ए. एस. झा, मंडल रेल प्रबंधक/ प्रयागराज मंडल हिमांशु बडोनी सहित प्रयागराज मंडल एवं गतिशक्ति यूनिट के अन्य अधिकारियों के साथ प्रयागराज मंडल के अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत चयनित स्टेशनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने खुर्जा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, टूंडला, पनकी धाम, गोविंदपुरी एवं फतेहपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम खुर्जा स्टेशन का निरीक्षण करते हुए महाप्रबंधक महोदय ने खुर्जा स्टेशन पर चल रहे निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज की प्रगति का जायजा लिया एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किस प्रकार से खुर्जा स्टेशन विकसित किया जाना है उसकी योजना को विस्तार पूर्वक समझा एवं स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के बढ़ते हुए क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने अलीगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन पर होने वाले रिडेवलपमेंट कार्य के दृष्टिगत किए गए इस निरीक्षण में महाप्रबंधक महोदय ने सिटी साइट एवं सिविल लाइन साइड निरीक्षण किया और रिडेवलपमेंट कार्य की योजना को बारीकी से समझा। इस दौरान उन्होंने सिविल लाइन साइड की ओर से प्लेटफार्म संख्या 01 पर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए सबवे के निर्माण एवं आम जनता की सुविधा के लिए स्टेशन के सामने वाली सड़क को एलिवेटेड तरीके से बनाने की बात कही।इसके बाद महाप्रबंधक महोदय ने अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत चयनित टूंडला फिरोजाबाद एवं शिकोहाबाद स्टेशनों का भी निरीक्षण किया तथा सभी विभागों को समन्वित रूप से स्टेशन के विकास की प्लानिंग के निर्देश दिए।इसी क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने इटावा रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत इटावा स्टेशन पर किए जाने वाले विकास कार्यों की योजना को विस्तृत रूप से समझा और स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने स्टेशन पर रेल यात्रियों से फीडबैक भी लिया एवं मीडिया कर्मियों से बात करते हुए महाप्रबंधक महोदय ने बताया कि इटावा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किया जाना है इसकी प्लानिंग की जा रही है। इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने यह भी बताया कि इटावा से ग्वालियर के मध्य एक नई मेमू सेवा की स्वीकृति मिल गई है और यात्रियों की सुविधा के लिए शीघ्र ही इस ट्रेन का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।निरीक्षण के बढ़ते हुए क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने पनकीधाम, गोविंदपुरी एवं फतेहपुर स्टेशनों का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के इसी क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने गाजियाबाद से प्रयागराज के मध्य विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया। विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय द्वारा निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से ट्रैक का निरीक्षण किया गया। विंडो ट्रेलिंग’ निरीक्षण एक विशेष प्रकार का निरीक्षण होता है जिसमे रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टालेशनो जैसे सिग्नल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थिति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिति, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज, ट्रेक के किनारे बन रहे बाउंड्री वॉल को स्थिति, रोड ओवर ब्रिज तथा रोड अंडर ब्रिज आदि का महाप्रबंधक महोदय द्वारा अवलोकन किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post