बाँदा।बाजार से सामान खरीदकर वापस लौट रहे दो युवकों की बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्राली से जा भिड़ी। इससे दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहाँ डाक्टरों ने देखते ही एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को कानपुर रेफर कर दिया।रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।दोनो बाइक सवार युवक आपस में साढ़ू बताए गए हैं। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।नरैनी कोतवाली क्षेत्र के लहुरेटा गांव निवासी संतोष (40) पुत्र चंद्रिका प्रसाद गांव के ही समीप पंचर बनाने की दुकान खोले था।बीती रात गाँव के ही समीप पेट्रोल पंप के पास ट्राली का पहिया पंचर हो गया था।ट्रैक्टर मालिक पहिया खोलकर संतोष की दुकान ले आया।संतोष अपने साढ़ू प्रदीप (38) पुत्र मोहन परिहार निवासी हरिओम कालोनी हैदरगंज ग्वालियर के साथ बाइक में बैठकर नरैनी पंचर बनाने का सामान खरीदने गया था।दोनो लोग सामान खरीदकर वापस दुकान लौट रहे थे, तभी रास्ते में पंचर खड़ी उसी ट्राली से बाइक भिड़ गई। इससे दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सों ने संतोष को देखते ही मृत घोषित कर दिया।प्रदीप को कानपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर कानपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।डाक्टरों की सूचना पर मच्र्युरी हाउस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक संतोष के साले दीपू ने बताया कि संतोष पंचर की दुकान खोले था। उसके चार लड़की और एक लड़का है। पत्नी गीता समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।वहीं प्रदीप के बड़े भाई राजेश ने बताया कि प्रदीप ग्वालियर में ही किराने की दुकान खोले था।उसके साले राजू की दिसंबर माह में शादी हुई थी। उसकी पत्नी सीता अपने मायके में ही थी। वह 10 दिन पहले पत्नी और बच्चों को लिवाने लहुरेटा आया था। तभी यह हादसा हो गया।मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा एक पुत्र एक पुत्री छोड़ गया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post