दुद्धी (सोनभद्र)। मंगलवार को जारी यू पी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों ने परचम लहराया है। दुद्धी क्षेत्र के परीक्षार्थियों ने भी यू पी बोर्ड की परीक्षा में अपना जलवा बिखेरा हैं। राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी से हाई स्कूल की परीक्षा में उज्ज्वल कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी दुद्धी ने टॉप किया है। उज्ज्वल कुमार ने हाई स्कूल की परीक्षा में 545 अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप रहे।उज्ज्वल के पिता दिनेश कुमार एडवोकेट दुद्धी बार एसोसिएशन दुद्धी में सचिव पद पर कार्यरत हैं। उज्ज्वल ने बताया कि विद्यालय टॉप करने का श्रेय मेरे गुरुजनों तथा माता पिता का हैं, जिनका समय समय पर निर्देशन मिलता रहा । उन्होंने बताया कि मेरा लक्ष्य डॉक्टर बनकर सेवा करना है।इंटरमीडिएट की परीक्षा में शिवम इंटर कॉलेज महुली से सौरभ गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता निवासी धनौरा ने जिले में तीसरा तथा अपने कॉलेज में पहला स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। सौरभ को 471 अंक प्राप्त हुए। उसी तरह कल्पना विकास बालिका इंटर कॉलेज अमवार बघाडू से दीपशिखा पुत्री राजकिशोर रामनगर दुद्धी ने 470 अंक प्राप्त कर जिले में चैथा स्थान प्राप्त किया जबकि कल्पना विकास बालिका इंटर कालेज में टॉप पर रही।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post