मैकुलम जैसी बल्लेबाजी कर रहे रहाणे

मुम्बई। सीएसके की ओर से आईपीएल के 16 वें सत्र में अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सबको हैरान करने वाले बल्लेबाज आजिंग्य रहाणे के नए अवतार को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने उनकी बल्लेबाजी की तुलना न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम से की है। साथ ही कहा कि उन्होंने अपने को पूरी तरह से बदल दिया है। साथ ही कहा कि वह मैकुलम-शैली की बल्लेबाजी के करीब है। इस टूर्नामेंट में रहाणे के इतने सारे आक्रामक शॉट खेलना न केवल असाधारण ओर अविश्वसनीय है। वहीं पूर्व क्रिकेटर और और आईपीएल विशेषज्ञ रॉबिन उथप्पा ने रहाणे की प्रशंसा करते हुए कहा है कि सीएसके में आने के बाद से ही वह काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। जिस प्रकार की बल्लेबाजी उन्होंने केकेआर के खिलाफ अर्धशतकीय पारी में की थी उससे उनके करियर को एक नई जान मिली है। अब उनका ये सफर लंबे समय तक चलेगा। उथप्पा ने कहा, कुछ चीजें हैं जो सीएसके फ्रेंचाइजी को दूसरी टीमों से अलग करती हैं। पहली भूमिका स्पष्टता है, संचार है, और उन्हें विश्वास दिया जाता है कि अगर उन्हें अवसर मिलता है, तो उन्हें कम से कम चार से पांच मौके मिल सकते हैं। भले ही वे रन न भी बनायें तब भी। विशेष रुप से यदि आप एक अनुभवी पेशेवर हैं। एक खिलाड़ी को और क्या चाहिए? एक अच्छा खिलाड़ी बस इतना ही चाहता है। यदि आप एक अच्छे खिलाड़ी को सुरक्षा देते हैं, तो वह सौ फीसदी अच्छा प्रदर्शन करेगा।