नई दिल्ली। देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनी जियो जल्द ही एक नई सेवा पेश करने वाली है। टेलीकॉम ऑपरेटर की नई सेवा की मदद से ज्यादा लोगों तक इंटरनेट की पहुंच होगी। कंपनी एयर फाइबर सेवा देने की तैयारी में है, जो कुछ महीनों में लॉन्च हो सकती है। इसकी मदद से जियो की कनेक्टेड होम स्ट्रैटजी को बूस्ट मिलेगा। एयर फाइबर वो सेवा है, जिसमें यूजर्स को ट्रेडिशनल वायर (केबल) के बिना हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा। ये सेवा एलन मस्क की स्टारलिंक की तरह ही है। रिलायंस इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट किरण थॉमस ने बताया कि जियो एयर फाइबर सेवा आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च हो जाएगी। इसकी मदद से कनेक्टेड होम स्ट्रेटजी में तेजी आएगी। कंपनी इस सेवा को तब लॉन्च करने की तैयारी में है, जब ज्यादातर लोगों तक 5जी सर्विस पहुंच जाएगी। कंपनी ने पिछले साल दशहरा के मौके पर अपनी 5जी सर्विस लॉन्च की थी। अब तक जियो ने कई शहरों में अपनी 5जी सर्विस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस साल के आखिर तक देश भर में अपनी 5जी सर्विस का विस्तार करेगी। वहीं फाइबर सर्विसेस जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर की मदद से 10 करोड़ घरों तक अगले दो से तीन साल में पहुंचने की प्लानिंग कर रही है। थॉमस ने बताया कि एयर फाइबर सर्विस की वजह से होम ब्रॉडबैंड बेस बढ़ेगा, क्योंकि उन्हें 5G नेटवर्क का एडवांटेज मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ एरिया में कंपनी इस सर्विस का पायलट प्रोजेक्ट भी चला रही है। इन एरिया में रेडियो फ्रेक्वेंसी प्लानिंग, इंस्टॉलेशन प्रॉसेस और सर्विस स्टेबिलिटी पर कंपनी काम कर रही है। इसका मतलब है कि कंपनी जल्द ही अपनी एयर फाइबर सर्विस को लॉन्च कर सकती है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post