देवरिया।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0)जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकाय निर्वाचन पूर्णतया निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण होंगे और शांति व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चुनाव के दौरान इसमें बाधा पहुंचाने वाले शख्स के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सर्वप्रथम मतदान केन्द्र सुभाष प्राथमिक विद्यालय, रामगुलाम टोला पहुंचे। उक्त केंद्र पर 3 बूथ हैं।उन्होंने मतदान केंद्र पर शौचालय, पेयजल व्यवस्था, विद्युत उपलब्धता का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात गांधी जूनियर प्राइमरी विद्यालय (निकट नगर पालिका) का निरीक्षण किया। यहाँ चार बूथ बनाये गए हैं। जिलाधिकारी ने मतदान के दिन सभी वोटरों को बिना किसी बाधा के मतदान केंद्र तक जाने के लिए चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन किसी भी तरह की चूक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि चुनाव पूर्णतया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। मतदान केंद्रों पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सौरभ सिंह, ईओ रोहित सिंह सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post