आंधी पानी मे नुकसान हुए आरती मंच को दुरुस्त कराया

चहनियां।चंदौली दो दिन पूर्व आये आंधी पानी मे बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर हुए गंगा आरती मंच व लाइट  नुकसान को गंगा सेवा समिति के लोगो ने दुरुस्त कराया । कुछ सामान गंगा में बह गया है । जिसे जल्द ही लगवाया जायेगा ।बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर बने गंगा आरती मंच से प्रतिदिन गंगा आरती होती है । गुरुवार की शाम को आये आंधी व हल्की बारिश में गंगा आरती मंच क्षतिग्रस्त हो गया था । गंगा को स्वच्छ रखने का लिखा साइन बोर्ड भी उखड़ गया था । कुछ सामान हवा में उड़कर गंगा में चला गया था । जिससे हजारो रुपये का नुकसान हो गया । व करीब एक दर्जन से ज्यादा लाइट भी टूट गयी थी । गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने समिति के लोगो से मंच व लाइट को दुरुस्त कराया । वही जो नुकसान हुआ उसके लिए भी मंच को पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है । समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने कहा कि गंगा आरती नही रुकेगी । जो भी नुकसान हुआ है उसे जल्द पूर्ण कर मंच को तैयार किया जायेगा ।