नयी दिल्ली। देश में कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस महामारी के मामलों के बीच पिछले 24 घंटे में 12 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आये है और इस दौरान संक्रमण से 32 लोगों की मौत हुई हैं। देश भर में संक्रमण दर 6.17 प्रतिशत दर्ज की गई है।इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 5,602 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,66,37,581 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इसी अवधि में 1,386 सक्रिय मामले आने से इनकी संख्या बढ़कर 67,556 हो गयी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,48,81,877 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,300 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 10,765 बढ़कर 4,42,83,021 पर पहुंच गया है।देश में पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 376 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, हरियाणा में 369, छत्तीसगढ़ में 289, ओडिशा में 286, राजस्थान में 219, उत्तर प्रदेश में 213, पश्चिम बंगाल में 146, पंजाब में 133, कर्नाटक में 93, हिमाचल प्रदेश में 58, बिहार में 53, उत्तराखंड में 40, तमिलनाडु में 34, चंडीगढ़ में 28, तेलंगाना में 12, झारखंड में 25, मध्य प्रदेश में 15, मिजोरम में चार, अंडमान और निकोबार द्वीप, मेघालय और नागालैंड में एक-एक मामला बढ़ा है। इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में आठ, महाराष्ट्र में पांच, छत्तीसगढ़, केरल और उत्तर प्रदेश में तीन-तीन, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और तमिलनाडु में दो-दो, मध्य प्रदेश, पुड्डुचरी, पंजाब और उत्तराखंड में इस महामारी से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post