उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने महापौर को ज्ञापन सौंप गृहकर तथा जलकर माफ करने की मॉग

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल की अध्यक्षता में महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी से मुलाकात किया और ज्ञापन सौंपा। महानगर अध्यक्ष ने व्यापारियों की मूलभूत समस्याओं को महापौर को अवगत कराया और कहां कोरोना की इस घड़ी में सबसे बड़ी मार व्यापारियों पर ही पड़ी है पूर्व वर्ष की भांति इस इस वर्ष भी लॉकडाउन में सबसे ज्यादा अगर हानि हुई है तो वह एक विशेष वर्ग है हमारा व्यापारी वर्ग जिन्होंने व्यापार बंद होने के बावजूद अपने कर्मचारियों की तनख्वाह खुद के घरेलू खर्च प्रतिष्ठान के किराया बिजली के बिल गृहकर तथा जलकर भी चुका रहा है वर्तमान में भी व्यापार की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है जिस प्रकार से तीसरी लहर की आने की घोषणा है इस वजह से पब्लिक में बहुत खर्च ना करने की धारणा बन चुकी है।कोरोना काल के दौरान व्यापारी वर्ग बुरी तरीके से त्रस्त हो चुका है तथा आर्थिक रुप से कमजोर हो गया है अतः आपसे निवेदन है व्यपारियों को गृहकर तथा जलकर में इस दौरान पूरी तरह से माफी दिया जाए ऐसे उनको कुछ राहत मिलेगी । ज्ञापन लेने के पश्चात महापौर ने प्रतिनिधी मंडल को आश्वासन दिया की चुकी यह राजस्व का मामला है आपके संदेश को उत्तर प्रदेश शासन को भेज दिया जाएगा और जो उचित हो पाएगा वह किया जाएगा।प्रतिनिधि मंडल में नगर महामंत्री नवीन अग्रवाल विपुल मित्तल संदीप अग्रवाल अभिषेक केसरवानी पीयूष पांडे आयुष गुप्ता आदि उपस्थित रहे