जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान आज

प्रयागराज। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान शनिवार को होना है। जिला पंचायत भवन में दिन में ११ बजे से मतदान होना है। जिला पंचायत सदस्य दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान कर सकते हैं। मतदान के बाद मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। इस बहु प्रतीक्षित चुनाव के लिए शुक्रवार को दिन भर सरगर्मी बनी रही। सपा और भाजपा नेता जहां एक ओर अपने उम्मीदवार की जीत के लिए प्रयास करते रहे तो जिला पुलिस प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार तैयारी की जाती रही। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने डा.वीके सिंह को उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी ने हंडिया निवासी अधिवक्ता मालती यादव को प्रत्याशी घोषित कर रखा है। दोनों उम्मीदवारों की विजय के लिए पार्टी नेता भी लगातार भरसक प्रयास कर रहे हैं। इसी कवायद के दौरान पिछले दिनों शिक्षक एमएलसी मान सिंह मेजा इलाके में मोटी रकम के साथ पकड़े गए थे। उनके साथ सपा उम्मीदवार मालती के भाई भी थे। दोनों दल अपनी तरफ से जीत के दावे कर रहे हैं। शनिवार को वह वक्त आ रहा है जब दोनों उम्मीदवार की जीत-हार का फैसला करने के लिए मतदान और फिर मतों की गिनती होनी है। इस बार ८४ जिला पंचायत सदस्य चुने गए हैं। वे शनिवार को दिन में ११ बजे से ३ बजे तक मतदान कर सकते है।इस बीच शुक्रवार को डीएम संजय खत्री और डीआइजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। दोनों अधिकारियों ने जिला पंचायत भवन में मतदान और मतगणना की तैयारी का जायजा लिया साथ ही अंदर तथा बाहर सुरक्षा बलों की तैनाती का जायजा लिया। पंचायत भवन में अंदर और बाहर भी दोनों तरफ सुबह से रात तक पुलिस और पीएसी बल को मुस्तैद किया जा रहा है। खुफिया तंत्र भी सक्रिय रहेगा। चुनाव की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होनी है। शुक्रवार शाम पुलिस लाइन में डीएम और डीआइजी ने मातहत पुलिस -प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के लिए हर पहलू पर विचार विमर्श किया।