चुनाव को निष्पक्ष व शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने हेतु हुई बैठक

सोनभद्र। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र निष्पक्ष एंव शान्ति पूर्ण ढंग से सम्मपन्न कराने हेतु प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी, बैठक के दौरान मुख्य विकार अधिकारी सौरभ गंगवार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है इस निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु जिन भी अधिकारियो को जो भी जिम्मेदारी सौपी गयी है वह निर्धारित समय अवधि में उसका अनुपालन सुनिश्चित करें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र प्रभारी अधिकारी (स्था0नि0) ने निर्वाचन से सम्बन्धित अधिकारिगण द्वारा अब तक की गयी तैयारियां के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन से सम्बन्धित जो भी जिम्मेदारी मिली है उसे अति शीघ्र पूर्ण कर ले। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) आशुतोष दूबे, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला, उप कृषि निदेशक अधिकारी डी0के0 गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला अल्प संख्यक अधिकारी राजेश कुमार खैरवार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।