स्टोरों का उद्घाटन करने भारत का सकते हैं एप्पल के सीईओ टिम कुक

मुंबई। आईफोन निर्माता एपल अगले हफ्ते भारत में अपना पहला स्टोर खोलने जा रहा है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एपल का बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे साफ होता हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से विकास कर रही है, इतना ही नहीं लोगों की आय में इजाफा हो रहा है।कंपनी की ओर से बताया गया कि एपल का पहला स्टोर मुंबई के कमर्शियल जोन बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में 18 अप्रैल को खुलने जा रहा है। वहीं, दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत में 20 अप्रैल को खुलेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एपल के इन नए स्टोर का उद्घाटन करने के लिए कंपनी के सीईओ टिम कुक भारत आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तब सात साल के बाद कुक की भारत यात्रा होगी। बता दें, कुक भारतीय स्मार्टफोन मार्केट को लेकर कह चुके हैं। वे काफी बुलिश हैं।एपल की भारतीय प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में हिस्सेदारी करीब 60 प्रतिशत की है। इसके बाद कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग है। भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से विकास कर रही है। इस वजह यहां प्रीमियम फोन की मांग में भी इजाफा हो रहा है। इस कारण एपल की कोशिश है कि भारत में मार्केट शेयर को बढ़ाया जाए। बता दें, वित्त वर्ष 2021-22 में एपल की भारत से आय 45 प्रतिशत बढ़कर 4.03 अरब डॉलर हो गई है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा भी 3 प्रतिशत बढ़कर 150 मिलियन डॉलर हो गया है। एपल के ज्यादातर उत्पादों का निर्माण अभी चीन में होता है। यूएस और चीन के बीच तनातनी के चलते एपल की कोशिश वहां से निकलकर अपनी प्रोडक्शन लाइन को दूसरी जगह शिफ्ट करना है। इसी कारण एपल का भारत पर खास फोकस है।