एथर एनर्जी ने 98,183 रुपये में उतारा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

मुंबई। एथर एनर्जी ने 98,183 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के मूल्य टैग के साथ अपने 450 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक नया बेस वेरिएंट लांच किया है, जो कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर हो गई है। इससे पहले एथर 450 प्लस सबसे सस्ता वेरिएंट था, जिसे कंपनी बंद करने जा रही है। एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए पहले ग्राहकों को 1 लाख 30 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ते थे, जो अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तुलना में काफी महंगी थी। ग्राहक लाख रुपये के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की काफी डिमांड करते हैं, उन्हीं ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एथर लाख रुपये के अंदर बेस वेरिएंट को लांच किया है। हालांकि 98,183 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) जो कीमतें हैं ये सब्सिडी के बाद की हैं। अन्य राज्यों में कीमतों में फर्क देखा जा सकता है।एंट्री-लेवल एथर 450 एक्स में उतने अधिक फीचर्स नहीं मिलते है, जो अपर वेरिएंट में देखने को मिलता है। ई-स्कूटर में राइड मोड्स, पार्क असिस्ट, हिल-होल्ड असिस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस नेविगेशन और लाइव ट्रैकिंग जैसी फीचर्स को नहीं जोड़ा गया है। यहां तक ये वेरिएंट ओटीए अपडेट को भी सपोर्ट नहीं करता है। 7 इंच का टचस्क्रीन में आपको बेसिक जरूरी फीचर एक्सेस करने के लिए मिल जाएगा।कंपनी ने बैटरी पैक और रेंज से कोई छेड़छाड़ नहीं किया है, इसमें अभी भी उसी 3.7 किलोवॉटप्रतिघंटा बैटरी पैक को बरकरार रखा है, जो सिंगल चार्ज पर 146 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इसमें फास्ट चार्जर नहीं लगता है, इसको पूरा चार्ज करने के लिए ग्राहकों को 15 घंटे से अधिक का समय लगेगा।