प्रयागराज।ज्ञान के प्रतीक राष्ट्रनायक बोधिसत्व बाबासाहेब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर (जन्म 14 अप्रैल 1891) की 132वीं जयन्ती के पावन अवसर पर प्रयागराज स्थित अधिकारी/ कर्मचारी संगठनों और सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ साथ डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) और प्रबुद्ध फाउंडेशन, देवपती मेमोरियल ट्रस्ट और बाबासाहेब सादी डाट काम के संयुक्त तत्वावधान में एक ओर जहां हाईकोर्ट स्थित डा. अम्बेडकर मूर्ति स्थल पर समानता के संघर्ष का डा. अम्बेडकर मेला- 2023 में वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में डा. अम्बेडकर विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया।एक ओर जहां इस डा. अम्बेडकर मेले में डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) की ओर से बहुजन समाज के दर्जनों अधिकारियों/ कर्मचारियों में उच्च शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रोफेसर ब्रह्मदेव, जनपद न्यायालय प्रयागराज के विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डा. लकी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेन्द्र कुमार, पुलिस महानिरीक्षक चन्द्र प्रकाश, उप पुलिस महानिरीक्षक (होमगार्ड) संतोष सुचारी, पुलिस अधीक्षक (यातायात) सीताराम, उप शिक्षा निदेशक बेशिक शिक्षा राजेन्द्र प्रताप, उत्तर मध्य रेलवे के उप मुख्य इंजी. सुजीत कुमार, जे.एस. तापड़िया, राजकीय चिकित्सालय मिर्जापुर के प्रधानाचार्य डा. अर. बी. कमल, चित्रकूट के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ओ.पी. भाष्कर, बांदा के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज कौशिक, स्वरूपरानी अस्पताल के न्यूरो सर्जन डा. एन.एन. गोपाल, सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता इंजी. सुरेश कुमार, इंजी. जितेंद्र कुमार, इंजी.प्रवीण जोशिया, इंजी.दरवेश कुमार, इंजी. बलवन्त कुमार, अवर अभियंता इंजी. प्रदीप गोंड, इंजी. हरिशंकर राव, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता इंजी. जनार्दन कुमार, इंजी.राजीव कुमार, इंजी.अमरेश, कोषागार से वरिष्ठ लेखाकार अतुल कुमार को डा. डा. अम्बेडकर समाज सेवा सम्मान- 2023 देकर सम्मानित किया गया जिसमे प्रत्येक अधिकारी को सम्मान पत्र दिया गया तो वही दूसरी ओर प्रबुद्ध फाउंडेशन की ओर से बहुजन रंगमंच के संरक्षण, सम्बर्धन और उसके विकास के साथ साथ उसके पुनरस्थापत्य हेतु सतत कार्य करने वाले बाल कलाकारों में पांच बाल कलाकारों में रिया मौर्य, तनु जायसवाल, महक, राजू राव और लोकनाथ को प्रबुद्ध गौतम बाल रंगमंच समान-2022 में प्रत्येक बाल कलाकार को दो हजार रुपये नकद मय सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया तो वही देवपती मेमोरियल ट्रष्ट की ओर से अम्बेडकर माह के प्रथम रविवार 02 अप्रैल को बाबासाहेब के जन्मदिवस के सम्मान में आयोजित कराई गई तीन किलोमीटर की रन फार डा. अम्बेडकर दौड़-2023 में रन अप रहे पांच धावकों में शैलेश कुशवाहा, अजीत, दिनेश यादव, कविता निषाद और यमुना को क्रमशः पांच, चार, तीन, दो और एक हजार की नकद राशि मय सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।अम्बेडकर मेले में आयोजित वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में डा. अम्बेडकर विषयक सेमिनार की अध्यक्षता करते हुये उच्च न्यायालय के अधिवक्ता शुकदेव ने कहा कि बाबासाहब के सिद्धांतों पर चलकर ही बहुजन समाज की प्रगति हो सकती है कार्लमार्क्स व तथागत गौतम बुद्ध का मार्ग ही मानवता की लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा स्टेट की जिम्मेदारी है कि उद्योगों धन्धे, सावर्जनिक खेती का रास्ट्रीयकारण होना चाहिए। बाबा साहब ने भारती जड़ता की खोज की और वहा से लोगो हटाने का मार्ग प्रशस्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संग्रहालय के उपदेशक ओककार वानखेड़े ने कहा कि बाबा साहब डा. अम्बेडकर का सपना भारत को प्रभुद्ध भारत बनाने का था अपने जीवनकाल में उन्होंने भारतीय संविधान कि रचना करके उसकी भरपाई की उन्होंने जज्बे के साथ किसी भी आंदोलन के क्रियान्वयन का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सीएमपी डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डा. दीनानाथ ने कहा कि बाबा साहब के सिद्धांत को सम्पूर्ण विश्व ने स्वीकार किया वास्तविक परिदृश्य में अमेरिका ने अंबडेकर के सिद्धांत को स्वीकार करते हुए नीति बनायी है। लोकतंत्र खतरे में है इसका मतलब संविधान खतरे में है इसे बचाना होगा।डिप्टी कमिश्नर उद्योग संजय कुमार ने कहा कि स्वाभिमान से ही सामाजिक परिवर्तन होगा अंधविश्वास, रूढ़वादिता के खिलाफ समानता व बंधुत्व के करवा को आगे बढ़ाना होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से डॉ धर्म सिंह, राजेश चौधरी, डॉ श्याम शेखर गोगी, एडिशनल सीएमओ डॉ मनोज कौशिक, एल के अहिरवार आदि ने संबोधित किया। उक्त अवसर पर आयोजको अधिकारियों, कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह दकर सम्मानित किया गया ।लेखाकार कारन कुमार की कविता ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन आयोजक आईपी रामबृज ने किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post