सतर्क रेल सुरक्षा बल जवान ने यात्री को दुर्घटना से बचाया

प्रयागराज। शुक्रवार को एक यात्री पूरण लाल उम्र ६० वर्ष गाड़ी सं ०५९५६ ब्रहमपुत्र मेल के प्रयागराज जं स्टेशन के प्लेटफार्म सं-०४ से प्रस्थान के समय ८-०५ बजे चलती गाड़ी से उतरने का प्रयास कर रहे थे। चलती गाड़ी से उतरते समय  पूरण लाल नीचे गिर गए और प्लेटफॉर्म और चलती ट्रेन के बीच आ गये।ज्ञात हो कि, इस अकस्मात हुई घटना के समय रेल सुरक्षा बल फतेहपुर में तैनात कॉस्टेबल दिनेश राय प्रयागराज से अवकाश व्यतीत कर डयूटी जाने हेतु गाड़ी के इंतजार में प्लेटफार्म पर खड़े थे।  राय ने तत्काल आपात स्थिति में प्रतिक्रिया करते हुए यात्री को बाहर खींचा और उनको चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच जाने से बचाया । इनकी इस त्वरित कार्यवाही से  पूरण लाल का जीवन बच सका।कॉस्टेबल दिनेश राय के इस कृत्य, जिसमें उन्होंने अपने जीवन की परवाह भी ना करते हुए यात्री की रक्षा की, उसकी वरिष्ठ अधिकारियों सहित घटना स्थल पर उपस्थित अन्य लोगों ने सराहना की।रेल प्रशासन अपने सभी सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि, चलती ट्र्न से चढ़ना और उतरना जानलेवा हो सकता है। इसके अतिरिक्त कभी भी ट्रेनों की छत एवं फुटबोर्ड आदि पर बैठ कर यात्रा ना करें।