फायर ब्रिगेड द्वारा निकाली गई रैली वलोगों को किया गया जागरुक

 मुगलसराय | फायर स्टेशन मुगलसराय, चन्दौली में 14 अप्रैल 2023 को अग्निशमन स्मृति दिवस के7 अवसर पर विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक  चन्दौली के नेतृत्व में प्रातः 8:00 बजे अग्निशमन स्मृति दिवस पर शोक परेड का आयोजन किया गया।मुख्य अग्निशमन अधिकारी चन्दौली, श्री कुमार रमाशंकर तिवारी के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग के समस्त स्टाफ उपस्थित हुए। शहीद अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में श्रद्धा सुमन एवं रीत अर्पित करते हुए श्रद्धांजली दी गई। इसके पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा हरी झंडी दिखाकर फायर स्टेशन मुगलसराय पर बैनर एवं लाउडस्पीकर से सुसज्जित अग्निशमन वाहनों की फायर रैली निकाली गई। निर्देशानुसार फायर स्टेशन सैयदराजा (रैथा) क्षेत्र तथा कस्बा चन्दौली एवं कस्बा चकिया में फायर रैली निकालकर हैंडबिल व पम्पलेट वितरण करते हुए जन-जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया गया।समस्त स्टाफ सहित जनपद के उच्च अधिकारियों एवं सम्भ्रांत नागरिकों को पिन फ्लैग लगाया गया। भारत सरकार द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह में प्रचार-प्रसार का निर्धारित संकल्प “राष्ट्रीय अवसंरचना के विकास के लिए अग्नि सुरक्षा में जागरुकता” पर प्रचार-प्रसार किया गया। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2023 तक का निर्धारित कार्यक्रम संलग्न है। वर्ष 2022 में घटित अग्नि काण्ड की संख्या 323 हुई, जिनमें 02 मनुष्य मरें। वर्ष 2022 में 23 जीव रक्षा पुकार की सूचना प्राप्त हुई जिनमें 01पशु मरा तथा 02 मनुष्य एवं 12 पशु बचायें गये। वर्ष 2023 में माह जनवरी से 31 मार्च तक 66 अग्निकाण्ड हुए, जिसमें कोई जीव हताहत नहीं हुये। वर्ष 2023 में माह जनवरी से 31 मार्च तक 7 जीवरक्षा पुकार की सूचना प्राप्त हुई।जिसमें 04 पशु बचायें गये।