असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्यवाही-एसपी

ज्ञानपुर, भदोही।शुक्रवार को जुमे की नमाज व अंबेडकर जयंती पर्व के दौरान निकलने वाले जुलूसों को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत गौरांग राठी, जिलाधिकारी भदोही व डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के संयुक्त निर्देशन में थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी मस्जिदों तथा जुलूसों के साथ व मार्गों व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था हेतु मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस/पीएसी बल की ड्यूटी लगाते हुए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए है। समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमणशील रहते हुए सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर उन्हें भली-भांति अवगत कराया जा रहा है कि जुलूसों में प्रतिबन्धित हथियारों का प्रदर्शन न किया जाए एवं कोई भी झण्डा पब्लिक प्रॉपर्टी/विद्युत पोल पर नही लगाएं जाएंगे। साथ ही सभी से शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील भी की जा रही है।सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने, साजिश रचने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आमजन से अपील की जा रही है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है इससे आपका नुकसान ही होगा। किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दें। पुलिस चुस्ती व मुस्तैदी से अपना काम करेगी पुलिस द्वारा हर कार्यवाही बिना किसी भेदभाव के अमल में लाई जाएगी। भदोही पुलिस व प्रशासन शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है।