मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की कक्षाओं के लिए की गई काउंसलिंग

देवरिया।मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की कक्षाओं के लिए विभिन्न कोर्सों के प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों के प्रवेश हेतु राजकीय इंटर कॉलेज में काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग में लगभग 435 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कक्षाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कक्षाओं में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा एवं अनुभवी विषय विशेषज्ञों द्वारा शिक्षण कार्य किया जाएगा। योजना अंतर्गत पुस्तकालय की व्यवस्था प्रदान की जाएगी।गत वर्ष मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत प्रदेश में संचालित विभिन्न कक्षाओं से उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अंतिम परिणाम में 42 युवा चयनित हुए हैं, जिसमें उपजिलाधिकारी, डिप्टी एसपी, बीडीओ आदि अधिकारी के पद शामिल हैं। इस दौरान अजीत कुमार सिंह, प्रवीण यादव, रंजीत सिंह,  संजय मिश्र आदि उपस्थित रहे।