बुजुर्ग समस्या समाधान दिवस का हुआ आयोजन

सुकृत,सोनभद्र। करमा ब्लाक के ग्राम पंचायत सुकृत स्थित पंचायत भवन पर एल्डर हेल्पलाइन व ‘सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट’ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय ‘बुजुर्ग समस्या समाधान दिवस’ का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से 11ः00 बजे तक किया गया। मुख्य अतिथि फिल्ड रिपान्स अधिकारी सोनभद्र डॉ अभिषेक पाठक, सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा व उपस्थित नागरिकों द्वारा संयुक्त रूप से बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डाला गया। सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन 14567 के फील्ड रिस्पांस अधिकारी सोनभद्र डॉ पाठक द्वारा बुजुर्गों की समस्याओं जैसे- वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आवास, किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड इत्यादि को सुना गया और उसका समाधान किया गया। आगे कहा कि वरिष्ठ नागरिक प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक एल्डर हेल्पलाइन 14567 पर काल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। समाधान दिवस में आये हुए बुजुर्गों, नागरिकों व अतिथियों को ट्रस्ट की ओर से जलपान कराकर उन्हें ससम्मान विदा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के अलावा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, जिला सचिव सोनभद्र डॉ. दिनेश कुमार, पंचायत मित्र कसमुद्दीन, प्रदीप पटेल अनिल विश्वकर्मा तथा वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।