चार दिवसीय सृजन कॉलेज महोत्सव का शुभारंभ

बहराइच। निगोहां स्थित बाबू सुन्दर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस लखनऊ में बुधवार को चार दिवसीय सृजन कॉलेज मोहत्सव का शुभारंभ किया गया। जिसकी प्रस्तुति मां सरस्वती की वंदना करके की गई। चार दिवसीय मोहत्सव में तरह तरह के सांस्कृतिक, खेल, टेक्निकल कई कलाओं का प्रारम्भ किया गया। जिसमे अभिव्यक्ति, अंतरागिनी, स्पर्धा, एक्सप्रेशन, स्पार्क्स, यंत्रोत्सव का प्रारंभ किया। जिसमे रोबो रेस, ड्रोन फ्लाइंग, फैशन जलवा, संगीत, उद्योगिता जगत के कार्यक्रम होने हैं। मोहत्सव की शुरुआत कॉलेज के अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती रीना सिंह, जनरल सेक्रेटरी बीना सिंह, मुख्य अतिथि वी.बी.सिंह, विशिष्ट अथिति डॉ वी पी सिंह, कॉलेज के निदेशक डॉ धीरेंद्र कुमार, डॉ आलोक कुमार शुक्ला ने दीप प्रज्वलित करके की तथा सभी कलाओं का शुभारंभ मशाल जला कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षक केंद्र फैशन जलवा, जंक्यार्ड वार, फोटो कैप्शन, क्रिकेट और एथलीट्स रहें। यह मोहत्सव चार दिन आयोजित होना है। जिसका समापन 15 अप्रैल को होना है। कार्यक्रम में अनुराग दीक्षित, केकेवी कॉलेज के प्रिंसिपल, स्पोर्ट्स टीचर धर्मेंद्र, अमित कुमार उपस्थित रहे। कॉलेज की उपाध्यक्ष ने सभी को हर कलाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का सफल आगाज करने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।