जौपुर। हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा में समाज सुधारक संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संतोष अग्रहरी रहे । मुख्य अतिथि ने अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । संचालन कर रहे डॉ0 प्रमोद कुमार सैनी ने बताया कि बाबा साहब का जन्म मध्य प्रदेश में इन्दौर जिले के महू में हुआ था शिक्षा के प्रति इनकी रुचि बहुत थी भारत से लेकर लंदन तक शिक्षा ग्रहण की इनका मानना था एक शिक्षित व्यक्ति ही एक नए भारत का निर्माण कर सकता है समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटा सकता है । मुन्ना मौर्य , पवन अग्रहरी , संतोष गुप्ता डिंपू , इमरान , अमित माली , आदि ने बाबा साहब के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया । मुख्य अतिथि ने कहा बाबा साहब संविधान निर्माता थे लंदन में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से शिक्षा ग्रहण की थी । बाबा साहब की जयंती देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व मना रहा है प्रधान पुत्र मुन्ना मौर्य ने कहा कि बाबा साहब की जयंती इन दिव्यांग बच्चों के बीच मनाई जा रही है । मुख्य अतिथि द्वारा दिव्यांग बच्चों को मिठाई खाने की लिए आर्थिक सहयोग दिया गया । मनोज कुमार माली, बृजमोहन, सोनम यादव, मंजू प्रजापति, नंदनी विश्वकर्म, जितेंद्र सेठ , अंश गुप्ता, लकी मौर्या, बृजेश गुप्ता कार्तिक सिंह दीक्षांत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post