ऑपरेशन कवच को लेकर थानाध्यक्ष ने की ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक

सिद्धार्थ नगर।पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ गर्वित सिंह के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष चिल्हिया शिवधारी द्वारा ऑपरेशन कवच के तहत कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरा बाजार मे ऑपरेशन कवच के तहत बैठक बुलाई गई।बैठक की अध्यक्षता आपरेशन कवच के प्रभारी उपनिरीक्षक घनश्याम सिंह व हरेन्द्र शरण शुक्ला  के द्वारा   की गई।ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। चिल्हिया थाना क्षेत्र मे प्रभावी सुरक्षा-व्यवस्था के लिए आपरेशन कवच के अन्तर्गत कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरा बाजार के ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सुरक्षा के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों से बात की गई। गांव में होने वाले अपराधों जैसे मानव तस्करी, नशीली दवाओं, अवैध शराब, अवैध तरीके से सामानों के आयात-निर्यात आदि अन्य अपराधों के संबंध में सूचना देने का कहा गया। थानाध्यक्ष शिवधारी ने कहा कि अगर कोई अपरिचित व्यक्ति जो काफी समय से गांव में रह रहा हो और उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगे व ऐसे व्यक्ति जो देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हो तो उसके बारे में तत्काल ग्राम प्रधान व पुलिस को बताने को कहा।ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरुक करते हुए उनके दायित्वों का बोध कराया गया। साथ ही उनसे गांव के अन्य लोगों को भी जागरुक करने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष चिल्हिया शिवधारी,ग्राम प्रधान पंकज चौबे,प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक घनश्याम सिंह, हरेन्द्र शरण शुक्ला ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य व अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।