लखनऊ|जिलेंस टीम ने 4200 करोड़ रुपये के स्मारक घोटाला मामले में बसपा सरकार के दो पूर्व मंत्रियों बाबू सिंह कुशवाहा और नसीमुद्दीन सिद्दीकी को इस महीने के तीसरे सप्ताह में पूछताछ के लिए बुलाया है। लखनऊ-नोएडा में बने अंबेडकर स्मारक घोटाले में विजिलेंस ने यह नोटिस दिया है। बसपा दोनों को पहले ही पार्टी से निष्कासित कर चुकी है। फिलहाल नसीमुद्दीन सिद्दीकी कांग्रेस में हैं और बाबू सिंह कुशवाहा जन अधिकार मंच बनाकर राजभर के संकल्प भागीदारी मोर्चा के घटक दल हैं। इन दोनों के अलावा, 3 दर्जन से अधिक सरकारी अफसरों को भी विजिलेंस टीम ने नोटिस भेजा है।गौरतलब है कि मायावती के शासनकाल में 4200 करोड़ रुपये का स्मारक घोटाला हुआ था। विजिलेंस ने इसी मामले में कुशवाहा व नसीमुद्दीन को नोटिस भेजा है। सूत्रों का कहना है कि इन दोनों ही पूर्व मंत्रियों ने कंसोर्टियम के लिए जो कैबिनेट नोट तैयार किए थे, उसमें इनके हस्ताक्षर थे। उसी से संबंधित सवालों के जवाब देने के लिए दोनों पूर्व मंत्रियों को बुलाया गया है। इनके अलावा निर्माण निगम के कुछ अन्य इंजीनियरों व यूनिट इंचार्ज को भी नोटिस भेजा गया है। पत्थर सप्लाई मामले में विजिलेंस ने बयान दर्ज करने के लिए यह नोटिस भेजा है। वहीं, 6 के खिलाफ अक्टूबर, 2020 में चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है। विजिलेंस के साथ प्रवर्तन निदेशालय भी मामले में जांच कर रहा है। साल 2013 से स्मारक घोटाले की जांच चल रही है और अब तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post