लखनऊ। आईपीएल के 16 वें सत्र में शनिवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा। इस मुकाबले में सुपरजाइंट्स को घरेलू मैदान पर खेलने का लाभ मिलेगा। सुपरजाइंट्स इस मैच में जीत के साथ ही अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचने उतरेगी। वहीं पिछले दो मैचों में मिली हार से उबरकर पंजाब की टीम एक बार फिर जीत की राह पर आना चाहेगी। पंजाब की टीम को शुरुआती दोनो ही मैचों में जीत मिली थी पर इसके बाद के ओवरों में बड़ा स्कोर नहीं बनाने के कारण उसे हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की मुश्किल इसलिए बढ़ी है क्योंकि कप्तान शिखर धवन के अलावा उसका कोई भी अन्य बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहा है। टीम के बल्लेबाज मध्य के ओवरों में तेजी से रन बनाने में विफल रहे हैं। इसके अलावा टीम काफी गेंदों को खाली छोड़ रही है। पिछले मैच में ही उसने 56 गेंद खाली छोड़ी थी जिसमें टीम को सुधार करने की जरूरत है। धवन ने पहले तीन मैचों में 40, नाबाद 86 और नाबाद 99 रन की पारियां खेली थी पर टीम के अन्य बल्लेबाजों के प्रदर्शन में कमी है। युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया पर इसके बाद वह भी अगले मैचों में रन नहीं बना पाये। वहीं मैथ्यू शॉर्ट और जितेश शर्मा अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाये हैं। बल्लेबाजों ने जहां पंजाब की चिन्ताएं बढ़ायी हैं। वहीं अर्शदीप सिंह , सैम कुरेन और अन्य गेंदबाजों ने अच्छा खेल दिखाया है। पिछले मैच में गेंदबाज ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर मैच को अंतिम ओवर तक ले गये थे। टीम के स्पिनरों हरप्रीत बरार और राहुल चाहर ने भी विरोधी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया है। वहीं दूसरी ओर लखनऊ की टीम लगातार तीसरी जीत दर्ज कर अंक तालिका में नंबर एक पर पहुंचना चाहेगी। लखनऊ की परेशानी कप्तान लोकेश राहुल को खराब फार्म है पर उसके अन्य खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में जहां क्रुणाल पंड्या ने गेंद और बल्ले से ऑलराउंड खेल दिखाया। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर ही 62 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। लखनऊ के बल्लेबाजी क्रम में सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स के अलावा मध्यक्रम में मार्कस स्टोइनिस, पूरन और आयुष बडोनी जैसे खिलाड़ी हैं। ऑलराउंडर दीपक हुड्डा हालांकि अभी तक सफल नहीं हुए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो टीम के पास तेज गेंदबाज मार्क वुड और आवेश खान है जबकि स्पिनर के तौर पर रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा हैं। कुल मिलाकर देखा जाये तो लखनऊ टीम बेहद संतुलित है। दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राहुल चाहर, सैम कुरेन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, हरप्रीत सिंह, विद्वाथ कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, कागिसो रबाडा , भानुका राजपक्षे, एम शाहरुख खान, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, अथर्व तायदे। लखनऊ सुपरजाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post