पुष्टाहार प्लांट का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

चंदौली।जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा चकिया ब्लाक स्थित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत अनमोल प्रेरणा महिला लघु उद्योग पुष्टाहार निर्माण इकाई चकिया का निरीक्षण किया। मौके पर पुष्टाहार बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री जैसे गेहूं चना तथा अन्य सामग्री की उपलब्धता देखी और आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पुष्टाहार के क्वालिटी की गुणवत्ता परखी एवं निर्मित हो रहे पुष्टाहार को चखा। जिलाधिकारी ने अनमोल महिला लघु उद्योग के महिलाओं से रूबरू हुए और पारिश्रमिक भुगतान की जानकारी के साथ पुष्टाहार प्लांट के निर्माण के खर्च के बारे में जानकारी ली। उन्होंने समूह की महिलाओं के साथ पुष्टाहार में उपयोग होने वाली सामग्री का भी अवलोकन किया।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस0 एन0 श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।