श्रमिकों के बच्चे भी अब जुलाई से सीबीएसई से करेंगे पढ़ाई

बाँदा।श्रमिकों के बच्चे भी अब सीबीएसई पैटर्न से पढ़ाई करेंगे। प्रधानमंत्री की महात्वाकांक्षी योजना अटल आवासीय विद्यालय के संचालन की तैयारियां शुरू हो गई हैं।श्रम एवं भवन सन्निर्माण बोर्ड ने विद्यालय में प्रधानाचार्य की नियुक्ति कर दी है। बुधवार को प्रधानाचार्य ने विद्यालय का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उधर, बोर्ड ने बच्चों के दाखिले के लिए श्रमिकों का सत्यापन भी शुरू कर दिया है।चित्रकूटधाम मंडल मुख्यालय के बांदा-महोबा मार्ग पर अछरौड़ गांव के पास अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण मई 2021 में शुरू हुआ था। हालांकि इसका निर्माण जून 2022 में पूरा होना था,लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से यह पूरा नहीं हो सका। अभी भी भवन निर्माण में 10 फीसदी कार्य शेष है।श्रम एवं भवन सन्निर्माण बोर्ड ने जुलाई से इसके संचालन की कवायद शुरू कर दी है। बोर्ड ने नवोदय विद्यालय स्व बस्ती से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामबहाल मौर्य को अटल आवासीय विद्यालय चित्रकूटधाम मंडल का प्रधानाचार्य नियुक्त किया है।मौर्य ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है।