ब्रह्म विज्ञान इंटर कॉलेज में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

बाँदा।मिलेट्स वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में ब्रह्म विज्ञान इंटर कॉलेज में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, भारत सरकार द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ में 2023 को मिलेट्स वर्ष मनाने का प्रस्ताव किया गया था जो संयुक्त राष्ट्र संघ में सर्वसम्मति से पास किया गया,इसी विषय पर विद्यालय में भाषण और निबंध तथा प्रोजेक्ट कला प्रतियोगिता कराई गयी, जिसमें 45 बच्चों ने प्रतिभाग किया, विजयी बच्चों को अम्बेडकर जयंती पर पुरस्कृत किया जायेगा, निबंध में आदेश सिंह प्रथम,धनंजय गुप्ता द्वितीय रहा, भाषण में धनंजय गुप्ता प्रथम तथा प्रिंस द्वितीय रहा, प्रोजेक्ट में वीरेंद्र कुमार प्रथम तथा विभव शुक्ला द्वितीय रहा, निर्णायक भूमिका में श्री देवब्रत पाण्डेय सेवा निवृत्त प्रवक्ता हिन्दू  इंटर कॉलेज अतर्रा, कमलेश कुमार, वीरेंद्र दीक्षित जी रहे, प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का बहुत बहुत आभार है जिनके प्रयास से 2023 को हम अन्तर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष मना रहे हैं हमारे देश में प्राचीन काल से ही ज्वार, बाजरा, सावा, कोदो, चना, धान की अच्छी उपज होती रही है जिनमें कैल्सियम, आयरन जिंक फास्फोरस, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फाईबर, बिटामिन बी 6 जैसे पोषक तत्व पाये जाते हैं, तथा इनसे किडनी, लीवर, एसिडिटी, डायबिटीज, जैसे रोगो में लाभ मिलता है, वोमेन हेल्थ अवरनेस फाउण्डेशन चित्रकूट से आये डाक्टर गोपाल मिश्र ने मिलेट्स को सुपर फूड बताया जो इम्यूनिटी बढाने में भी सहायक हैं भावेश द्विवेदी, एवम् चंद्रभवन दीक्षित ने भी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी अनाज हमारे स्वास्थ्य के लिए हितकारी है, क्योंकि इनकी खेती में खाद की आवश्यकता कम पडती है,कार्यक्रम में अरुण कुमार,चेतराम,सुरेन्द्र शर्मा, शान्ति भूषण यादव, गिरजेश मिश्र, राजेश कुमार राजेन्द्र कुमार, सुशील कुमार, सोमनाथ, कालीचरण बाजपेयी, आदि सभी उपस्थित रहे।