हाईकोर्ट में तहसीलदार पर जानलेवा हमले को लेकर राजस्व अधिकारी संघ हुआ लामबंद

भदोही।जनपद गाजीपुर के जमानियां तहसील में पदस्थ्य  तहसीलदार रामजी गुप्ता पर जानलेवा हमले को लेकर प्रदेश का राजस्व अधिकारी संघ लामबंद हो गया है. गुरुवार को जनपद भदोही के सभी राजस्व अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश राजस्व (प्रशासनिक) अधिकारी संघ के अध्यक्ष एवं जनपद भदोही के तहसीलदार विजय यादव ने कलेक्टर में भदोही जिलाधिकारी गौरांग राठी फको हमलावर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।गाजीपुर के जमानियां तहसील में पदस्थ तहसीलदार रामजी गुप्ता पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पूरे भदोही प्रशासन में हड़कंप मचा है। इस घटना को लेकर अधिकारियों में आक्रोश है ‌ ,राजस्व अधिकारी संघ ने गुरुवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उनकी मांग है कि तीन दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी हो और इस मामले की न्यायिक जांच हो‌ इसके अलावा जिले के तमाम राजस्व अधिकारियों को सुरक्षा बल मुहैया कराया जाये। तहसीलदार रामजी गुप्ता न्यायालय इलाहाबाद में योजित रिट याचिका बसंती देवी बनाम उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य में पारित आदेश के समादर उच्च न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर शपथ पत्र प्रस्तुत कराने का इंतजार कर रहे थे।वह जैसे ही हाईकोर्ट के कोर्ट नम्बर 64 में दाखिल हुए दरवाजे पर कुछ अधिवक्ताओं द्वारा उन्हें लात घूसों व थप्पड़ों से पिटाई की गई।पिट रहे तहसीलदार रामजी गुप्ता द्वारा चिल्लाने पर कोर्ट नम्बर 64 में उपस्थित न्यायाधीश को स्वयं आकर किसी प्रकार से रामजी को अपने चैम्बर में ले जाकर जान बचानी पड़ी फ। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के समस्त तहसीलों से आए दिन नायब तहसीलदार, तहसीलदार ,उप जिलाधिकारी,फ एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को ड,शपथ पत्र हेतु माननीय उच्च न्यायालय में उपस्थित होना पड़ता है। ऐसे में जबकि कोर्ट में मारपीट करने एवं जानलेवा हमले की घटना हो रही है। भविष्य में माननीय उच्च न्यायालय में राज्य सरकार की तरफ से पैरवी करना शपथ पत्र दाखिल करना संभव नहीं हो सकेगा। अतएव उच्च न्यायालय में नायब तहसीलदार, तहसीलदार, और ,जिलाधिकारियों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति शपथ पत्र के दौरान पर्याप्त सुरक्षा करने तथा घटना को संज्ञान में लेते हुए अभिलंब सख्त कदम उठाने की कृपा करें।