प्रियंका का महंगाई को लेकर सरकार पर तीखा हमला

नयी दिल्ली|कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने खाद्य तेलों के आसमान छूती कीमतों को लेकर सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि हालात यह हो गए है कि एक महीने का सरसों तेल खरीदने के लिए किसान को एक क्विंटल गेहूं बेचना पड़ रहा है।
श्रीमती वाड्रा ने शुक्रवार को यहां जारी एक वीडियो में कहा कि महंगाई का कहर हाहाकार मचा रहा है और किसान को महज एक लीटर सरसों का तेल खरीदने के लिए 14 किलो गेहूं बेचना पड़ रहा है।उन्होंने कहा महंगाई कैसे असर डालती है। एक लीटर सरसों तेल का भाव किसान के 14 किलो गेहूं की कीमत। एक किसान परिवार को महीने भर का सरसों तेल खरीदने के लिए लगभग एक कुंतल गेहूं बेचना पड़ रहा है। न आय बढ़ी हैए न खेती में बचत। महंगाई के कहर से आम जन कराह रहे हैं।