सबसे तेजी से 3000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने बटलर

चेन्नई । राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज इंग्लैंड के जोस बटलर ने यहां चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाये। अपनी इस पारी के साथ ही बटलर सबसे तेजी से 3000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं। बटलर ने सीएसके के खिलाफ 36 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की सहायता से 52 रन बनाये। आईपीएल 2023 में बटलर का यह तीसरा अर्धशतक है। बटलर ने आईपीएल में 85 पारियों में अपने 3000 रन पूरे किये है। आईपीएल में सबसे तेजी से 3000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। गेल ने यह उपलब्धि 75 पारियों में हासिल की थी जबकि भारत के एल राहुल ने 80 पारियां में अपने 3,000 रन पूरे किये थे। वहीं चौथे नंबर पर 94 पारियां में 3,000 रन ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर जबकि 94 पारियों में ही दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस के नाम ये रन हैं।