सीएसके को झटका तेज गेंदबाज सिसांडा चोटिल होने के कारण बाहर हुए

चेन्नई। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (सीएसके) को राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मुकाबले में हार के साथ ही एक और झटका लगा है। इस मैच में उसके तेज गेंदबाज सिसांडा मलागा भी चोटिल होने के कारण करीब दो सप्ताह के लिए आईपीएल से बाहर हो गये हैं। सीएसके के मुख्य कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि तेज गेंदबाज सिसांडा मलागा को राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी है। इस कारण वह करीब दो सप्ताह के लिए खेल से बाहर हो गये हैं। सिसांडा के बाहर होने से पहले ही अपने खिलाड़ियों की फिटने से परेशान चल रही सीएसके की मुश्कलें बढ़ गयी हैं। टीम के ऑलरांडर बेन स्‍टोक्‍स, दीपक चाहर, काइल जेमिसन और मुकेश चौधरी पहले ही चोटिल होने के कारण इस लीग से बाहर हो गये थे। ऐसे में मलागा की चोट से सीएसके की मुश्कलें ओर बढ़ गयी हैं। फ्लेमिंग ने कहा, हमारे लिए यह एक और खिलाड़ी बाहर हो गया है। यह लगातार दूसरे मैच में हो रहा है। इससे हम पहले ही कमजोर पड़ गए हैं। ऐसे में अब हमें खिलाड़‍ियों को चोटिल होने से बचाना होगा। मलागा के हाथ में चोट के कारण वह अंतिम दो ओवर भी नहीं फेंक सके। पिछले मैच में दीपक चाहर के साथ भी ऐसा ही हुआ था। हम कम खिलाड़‍ियों के सहारे मैच जीतने की कोशिश में लगे हैं। हालांकि ये समस्या केवल हमारे लिए ही नहीं है।