बहराइच। निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रीक्ट कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम को राउण्ड-द-क्लाक संचालित किये जाने के लिए शिफ्टवार अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 05252-297112 है। कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर डाॅ पूजा यादव व सहायक प्रभारी अधिकारी डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय तथा सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार को दायित्व सौपा गया है। कन्ट्रोल रूम को राउण्ड द क्लाक संचालित किये जाने के लिए प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक वरिष्ठ सहायक रूकूल केशव वर्मा, उर्दू अनुवादक अल्का श्रीवास्तव, सफाई कर्मी घनश्याम, प्रेमनारायण, राजितराम, इन्द्रपाल व भानु प्रकाश, अपरान्ह 03 बजे से रात्रि 11 बजे तक अनु. सहा. पं चन्द्रभूषण सिंह, मो. अजमल व सफाई कर्मी पवन मिश्रा, ओम प्रकाश तिवारी, राजेश कुमार बाल्मीकी, पवन कुमार व संजय कुमार तथा रात्रि 11 बजे से प्रातः 07 बजे तक अनु. आ. लि. उधवराम, सफाई कर्मचारी संतोष कुमार यादव, इरफान, वसीम खां व शाकिर अली की ड्यूटी लगायी गयी है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post