उप निदेशक कृषि ने चकपिहानी में करायी क्राप कटिंग

बहराइच। तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत चकपिहानी के कृषक शिव दयाल पुत्र मंगल प्रसाद के गाटा संख्या-257 में बोई गयी गेहँू डीबी 345 प्रमाणित की क्राप-कटिंग कराई गयी। फसल की कटाई से कृषक के प्रक्षेत्र से 36.00 कुं. प्रति हे. उपज प्राप्त हुई। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर मुकेश कुमार मिश्रा, राजकीय कृषि बीज भण्डार कैसरगंज के प्रभारी पंकज सिंह, प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी अरविन्द कुमार, अनुज वर्मा, कैसरगंज के वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए अभिषेक सिंह, राजस्व लेखपाल पवन चैहान मौजूद रहे।