विंध्य क्लब द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट का किया गया आयोजन

सोनभद्र। बैडमिंटन एक ऐसा खेल है जिसे सभी आयु वर्ग के लोग पसंद करते हैं। इसलिए, दैनिक क्रियाकलापों में संतुलन को बढ़ावा देने और एनटीपीसी विंध्याचल परिवार में सौहार्द बनाने के लिए, विंध्य क्लब द्वारा दिनांक 19 मार्च 2023 से 11 अप्रैल 2023 तक बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के पात्रा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें, जिन्होंने टूर्नामेंट के दौरान अपनी सम्मानित उपस्थिति से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुषों की श्रेणी में कुल 40, महिलाओं की श्रेणी में 6 और बच्चों की श्रेणी में 20 ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। टूर्नामेंट में दर्शकों को समान्य रूप से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए देखा गया। सभी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में धूम मचा दी।च्चों की श्रेणी में विजेता सात्विक सोनी और उपविजेता मेहुल रहें। वहीं महिलाओं की श्रेणी में विजेता रचना राठौर और उपविजेता मोनालिसा सोनी रही। पुरुषों की श्रेणी में नवनीत कुमार, मोहित जौहर, तलेश कुमार, अभिषेक कुमार और रवि रंजन कुमार विजेता रहे। अंत में टूर्नामेंट के सभी विजेताओं को महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के पात्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी खिलाड़ियों के चेहरों पर चमक और मुस्कान इस पहल की सफलता का प्रमाण था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जनरल सेक्रेटरी विंध्य क्लब वेदप्रकाश एवं विंध्य क्लब के अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।